Tuesday, March 1, 2011

अकेला कर दिया

बारिश की बूंदों ने धडकनों को नम कर दिया
तन्हाई के आलम ने दर्द को बे-रहम कर दिया

मंजिल की चाहत ने सफ़र को आवारा कर दिया
सपनो की महक ने पलकों को खुशनुमा कर दिया

गम की महफ़िल ने खुशियों को बेगाना कर दिया
नजदीकियों की रुसवाई ने दूरियों को बेपर्दा कर दिया

कदमो की आहट ने हमसफ़र को मुसाफिर कर दिया
अरमानो के कारवां ने रास्तों को जुदा कर दिया

किनारों की गहराई ने मांझी को मंझधारों का कर दिया
अपनों की भीड़ ने रिश्तों को बेमानी सा  कर दिया

उनके आने की उम्मीद ने मौत को जिन्दा कर दिया
ज़िन्दगी की बेवफाई ने "नाम" को अकेला कर दिया

अशोक "नाम"

1 comment:

36solutions said...
This comment has been removed by a blog administrator.