ताज: एक मोहब्बत
'इंडिया यूनाइट्स फ़ॉर ताज' अभियान के तहत ख्यात संगीतकार ए आर रहमान जी का गीत "एक मोहब्बत"
मौसम आते-जाते हैं
सदियाँ आती-जाती हैं
कुछ चीजें रह जाती हैं याद में ।
वो दिन वो राज कहॉ है
नाज़-ओ-अंदाज़ कहॉ है
नगमें हैं आज सदा के साथ में ।
कोई कहता है जीने का मकसद
यहां दौलत में है
कोई कहता है जीने का मकसद
इनायत में है
मुझसे जो कोई पूछे
क्यों न कहूं जिन्दगी की करामात
मोहब्बत में ।
एक सदा दिल है
एक सदा रब है
एक मोहब्बत है ।
राधा-कृष्ण की मोहब्बत
आदम-हौवा की मोहब्बत
हीर और राँझा की मोहब्बत।
शाहजहाँ-मुमताज की मोहब्बत
लैला-मजनूं की मोहब्बत
तेरी और मेरी मोहब्बत।
मोहब्बत के हैं जो
है उनको पहला सलाम
तोहफा मोहब्बत का है जो
हर दिल को उसको सलाम ।
~~~~~**~~~~**~~~~**~~~~
आप सभी से अनुरोध है ताज को वोट दे कर उसे विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल कराएँ ।
Saturday, May 26, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
dear friend,
TAJ MAHAL, the pride of INDIA.
VOTE for TAJ:
by SMS:
go to write message & type:
TAJ
& send to
4567
also join my community on TAJ:
http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=33008864
with smile
ashok lalwani
जरूर, ताज के लिए हम जरूर मतदान करेगें
बहुत ही सुंदर रचना है
राधा-कृष्ण की मोहब्बत
आदम-हौवा की मोहब्बत
हीर और राँझा की मोहब्बत।
शाहजहाँ-मुमताज की मोहब्बत
लैला-मजनूं की मोहब्बत
तेरी और मेरी मोहब्बत।
Post a Comment