तसल्ली इस बात की नहीं के
धडकनों को किनारा मिल गया
अफ़सोस इस बात है के
धडकनों में तुम नहीं हो
तसल्ली इस बात की नहीं के
ज़िन्दगी की सहारा मिल गया
अफ़सोस इस बात है के
ज़िन्दगी में तुम नहीं हो
तसल्ली इस बात की नहीं के
सफ़र को मंजिल मिल गयी
अफ़सोस इस बात है के
सफ़र में तुम नहीं हो
तसल्ली इस बात की नहीं के
आंसुओं को हमसफ़र मिल गया
अफ़सोस इस बात है के
आंसुओं में तुम नहीं हो
तसल्ली इस बात की नहीं के
घर को दरो-दिवार मिल गए
अफ़सोस इस बात है के
घर में तुम नहीं हो
"नाम" तसल्ली इस बात की नहीं के
सांसों का मंजर थम गया
अफ़सोस इस बात है के
सांसों में तुम नहीं हो
अशोक "नाम"
Friday, November 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
हर बार की तरह शानदार प्रस्तुति
ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती...इतनी भावपूर्ण कवितायें लिखने के लिए आप को बधाई...शब्द शब्द दिल में उतर गयी.
Post a Comment