Monday, October 11, 2010

फिर भी

जल रहा हूँ परवाने की तरह मगर
फिर भी मै जिंदा क्यों हूँ

मुस्करा रहा हूँ तन्हाई में मगर
फिर भी सीने में दर्द पिघलता क्यों है

ठहर गया हूँ सफ़र में चलते चलते मगर
फिर भी मंजिल मुझे पुकारती क्यों है

एक खवाब सोया है पलकों के किनारे मगर
फिर भी धड़कने नम होती क्यों है

कुछ फासला है दोनों के दर्मिया मगर
फिर भी नज्दिकिया सिसकती क्यों है

उतर रहा है होंठो पे काफिला यादों का मगर
फिर भी दिल गीत गुनगुनाता क्यों है

मिलता है बस एक हमसफ़र मगर
फिर भी मन मुसाफिर-सा क्यों है

खो जाना है किसी के आगोश में मगर
फिर भी तन मिटटी-सा क्यों है

हो जाना है जमी-दोस्श तुफानो से लड़ कर मगर
फिर भी शाखों पे पत्ते लगते क्यों है

होना है जुदा एक दिन दोराहे पे मगर
फिर भी लोग बिछड़ने से डरते क्यों है

कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी में मगर
फिर भी मै सतुष्ट क्यों हूँ

एक खालीपन-सा है अहसास में मगर
फिर भी मै खुश क्यों हूँ

अशोक "नाम"

No comments: