Friday, October 15, 2010

मिटटी का जिस्म

मिटटी का जिस्म ले के
दरिया के किनारे हूँ

तूफानों का दामन थामे
बादलों के संग उड़ा हूँ

मंजिल का दर्द लिए
मुसाफिर-सा राह में खड़ा हूँ

खुशियों की तपन के सहारे
मोम-की तरह हर पल पिघला हूँ

यादों की धड़कन संभाले
पलकों की दहलीज पे उतरा हूँ

उनकी ख़ामोशी और ज़िन्दगी
"नाम" मौत को सिने से लगाके जिया हूँ

अशोक "नाम"

No comments: