Thursday, October 14, 2010

लम्हों का दर्द

वक़्त गुजरता है आहिस्ता आहिस्ता
लम्हे कुछ मगर कटते नहीं

दर्द पिघलता है कतरा कतरा
खुशियाँ मगर दम तोडती नहीं

थम जाते है कदम चलते चलते
मंजिल मगर साथ छोडती नहीं

ज़िन्दगी तमाम होती है मरते मरते
मौत मगर हमसफ़र बनती नहीं

सांसे लडखडाती है संभलते संभलते
एक साया मगर करीब आता नहीं

चाँद उतरता है तनहा तनहा
आसमान मगर महकता नहीं

आँखे नम होती है मद्धम मद्धम
धड़कने मगर तनहा रोती नहीं

प्यार हो जाता है भटकते भटकते
दर्द मगर हासिल होता नहीं

हमसफ़र जुदा होता है मिलते मिलते
मुसाफिर को मगर रास्ता मिलता नहीं

दिल में उठते है तूफा पल पल
पलकों पे मगर धड़कने ठहरती नहीं

ज़िन्दगी बसर होती है महफ़िल महफ़िल
हर शमा पे मगर परवाने जलते नहीं

लहरे मिल जाती है साहिल साहिल
"नाम" को मगर किनारा मिलता नहीं

अशोक "नाम"

No comments: