Monday, October 11, 2010

ज़िन्दगी का सच

सच तो ये है के जीने की कोई वजह न रही
और सच ये भी है के
जिंदा रहने के अलावा दूसरा कोई विकल्प न रहा

सच तो ये है के मंजिल की कोई जरुरत न रही
और सच ये भी है के
चलते रहने के अलावा मुसाफिर का कोई आसरा न रहा

सच तो ये है के हमसफ़र के मिलने को उम्मीद न रही
और सच ये भी है के
तन्हाई-ऐ-दर्द के अलावा धडकनों का कोई हम-साया न रहा

सच तो ये है के मौत से मिलने कोई चाहत न रही
और सच ये भी है के
इंतजार-ऐ-मुलाकात के अलावा "नाम" का कोई सफ़र न रहा।

अशोक "नाम"

8 comments:

रंजू भाटिया said...

सच तो ये है के हमसफ़र के मिलने को उम्मीद न रही
और सच ये भी है के
तन्हाई-ऐ-दर्द के अलावा धडकनों का कोई हम-साया न रहा
यही सच है ..बहुत खूब ..शुक्रिया

Patali-The-Village said...

बहुत अच्छा.....धन्यवाद|

Devendra Gehlod said...

bahut sundar rachna

http://videocollectorblog.blogspot.com

गंगा धर शर्मा 'हिंदुस्तान' said...

नाम साहब,
बहुत ही सुलझी हुई रचनाएँ लिखने के लिए साधुवाद.
शुभकामनाएँ

Chaya Panwar said...

आप अच्छा लिखते हैं ।जारी रखे। आभार!

अशोक लालवानी said...

aap sabhi ka tahe-dil se shukriya...aap ke sabdo se hausla mila hai likhne ka...koshish rhegi yaha milte rhne ki...

Cafe Blog said...
This comment has been removed by the author.
Cafe Blog said...

To trust someone means you trust them with your life
To trust someone is based on your clarity of judgement
To trust is to believe that the person has you 100%
To trust
Who could you trust in your greatest moment in need?
Who will be worthy of having your trust?
Will you be able to confide your trust among certain people?

*Advice - Put your trust in a person who isn't a backstaber, liar, thief, gossiper, negative influence, pressured person. Think before you act .